शिक्षा के अधिकार कानून, 2009 निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश 2024-2025

राशन पात्रता पर्ची / BPL प्रमाण पत्र / समग्र ID में अंकित निवास स्थान के ग्राम/वार्ड,पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस में स्थापित स्कूल की सूची देखें
   Please enter the code shown above




             सीट आवंटन के लिये प्रथम प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र होने पर उसी ग्राम तथा शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड के बच्चों को होगी। इसी प्रकार उसी ग्राम/वार्ड के बच्चों के प्रवेश के उपरांत यदि सीटें रिक्त रह जाती है तो पड़ोस की सीमा (ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम की सीमा से लगे हुए ग्राम तथा नगरीय क्षेत्र की सीमा से लगे वार्ड, यदि कोई हो तो, तथा नगरीय क्षेत्र में वार्ड की सीमा से लगे हुए वार्ड तथा उसकी सीमा से लगे हुए ग्राम, यदि कोई हो तो) में निवासरत बच्चों को प्रवेश की पात्रता होगी। यदि इसके उपरांत भी सीटें रिक्त रह जाती है तो विस्तारित पड़ोस की सीमा के आवेदक को प्रवेश की पात्रता होगी।
       नोटः-
  • 1-आवेदन दर्ज करते समय सर्वप्रथम अपने ग्राम/वार्ड के स्कूल का चयन करे क्योकि इनकी दूरी आवेदक के निवास स्थान से कम होती है एवं लाॅटरी में इन स्कूलों को प्राथमिकता रहती है।
  • 2- पडोस के स्कूलों का चयन कम ही करें।
  • 3- विस्तारित पडोस के स्कूलों का चयन बहुत सोच समझ कर ही करें क्योकि विस्तारित पडोस के स्कूल में प्रवेश की संभावना बहुत कम होगी एवं आवेदक के निवास स्थान से स्कूल की दूरी भी अधिक होगी। अतः विस्तारित पडोस का चयन विशेष परिस्थितियों में ही करें।
  • 4-आवेदन हेतु स्कूल की आईडी को लिख कर रख ले